महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्रियों का एक ही दिन में आज जन्मदिन ! पवार-फडणवीस ने एक-दूसरे को किया अभिवादन

रिपोर्टर-संजय मस्कर
पिछले साल जुलाई में राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया और पहली बार महाराष्ट्र को दो उपमुख्यमंत्री मिले, अजित पवार ने एनसीपी के 40 विधायकों के साथ महागठबंधन सरकार में हिस्सा लिया! जबकि देवेन्द्र फड़नवीस पहले से ही सरकार में उपमुख्यमंत्री थे, अजित पवार को भी उपमुख्यमंत्री का पद मिला था।
इस बीच, इन सबके बीच खास बात यह है कि दोनों उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस का जन्मदिन एक ही दिन यानी 22 जुलाई को है। इस मौके पर अजित पवार ने सुबह एक्स के माध्यम से देवेन्द्र फडनवीस को शुभकामनाएं दीं।
2019 के बाद महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह से बदल गई है, उस वक्त हुए विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच दरार आ गई थी! उस वक्त देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सनसनी मचा दी थी! लेकिन अजित पवार के विधायक शरद पवार के पास वापस लौटते ही दोनों को दो दिन के भीतर इस्तीफा देना पड़ा,उसके बाद महाविकास अघाड़ी सरकार बनी!
महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बावजूद फड़णवीस और पवार के बीच नजदीकियां और भी बढ़ गईं, इसके अलावा पिछले साल जुलाई में अजित पवार ने शरद पवार से अलग होकर 40 विधायकों के साथ महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया था!
बीजेपी अधिवेशन में मराठा आरक्षण और जरांगे पाटल पर क्या बोले फड़णवीस? पवार और ठाकरे से सीधा सवाल भी पूछा गया-
इस बीच अजित पवार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से बीजेपी में कई लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी इस फैसले की आलोचना की , इन सभी घटनाक्रमों के बावजूद बीजेपी की ओर से एकमात्र देवेन्द्र फड़णवीस लगातार अजित पवार का समर्थन कर रहे हैं और इस बात पर जोर दे रहे हैं कि अजित पवार महागठबंधन में बने रहेंगे। इससे पता चलता है कि राज्य की राजनीति में पवार-फडणवीस की दोस्ती का एक नया युग शुरू हो गया है।