मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को दी विकास की सौगात,
रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
559 करोड़ की लागत से 15 प्रोजेक्ट का किया वर्चुअल भूमि पूजन और लोकार्पण
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) छिंदवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी की जीत का असर विकास के रूप में अब धीरे-धीरे नजर आने लगा है। जिसके फल स्वरुप जबलपुर में हुई रीजनेबल इंडस्ट्री कांक्लेव मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र के लिए सौगातो की बारिश कर दी। छिंदवाड़ा पांढुर्णा को सौगात देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अंतर्गत औद्योगिक विकास केंद्र बोरगांव, खैरी तायगाँव जिला पांढुर्णा की तीन इकाइयों का लोकार्पण और आठ इकाइयों का भूमि पूजन किया। वही छिंदवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ में एक इकाई का लोकार्पण और तीन इकाइयों के भूमि पूजन को मिलाकर 559.60 करोड रुपए की लागत की कुल 15 औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन एवं लोकार्पण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। औद्योगिक परियोजनाओं के वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालन अभियंता (एम.पी ऐ के व्ही एन) इंद्रजीत शुक्ला ने बताया कि औद्योगिक विकास केंद्र बोरगाव खैरी तायगाँव मैं यह भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जबलपुर में किए गए वर्चुअल भूमि पूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम के समय सांसद विवेक बंटी साहू भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की विकास की रफ्तार को दुगना करेगी। छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में 559 करोड़ की लागत से 15 प्रोजेक्ट का वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया है इन नई 15 इकाइयों में 1450 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास के लिए शीघ्रता से काम किया जा रहा है। सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में औद्योगिक इकाई स्थापित करने हेतु भूमि सहित अन्य व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता होगी। क्योंकि इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय धबले सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित रहे।
इन नई परियोजनाओं का हुआ भूमि पूजन और लोकार्पण
मेसर्स एन डी पेपर वर्कस, मेसर्स यू के आर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स जीवा ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जीडीएस ट्रांसफार्मर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रंग जी फूड प्रोसेसिंग, मेसर्स ऋग्वेद हेल्थ केयर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स में,दिव्य कैलाश फूड्स, मेसर्स केसरिया इंडस्ट्रीज, आर्गोसिंध केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गुगनानी इंडस्ट्रीज, मेसर्स आशीर्वाद इंडस्ट्रीज, मेसर्स ऐ व्ही जे एग्रीको प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स कनेक्ट पैकेजिंग इंटरनेशनल एलएलपी,मेसर्स प्रिंटर पैक पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड,मेसर्स एसेन हर्ब्र्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।