जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनेगी स्वाधीनता की 77वीं वर्षगाँठ
रिपोर्ट गजेंद्र सिंह यादव
स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ आयोजित हों
ग्वालियर 22 जुलाई 2024/ भारतीय स्वाधीनता की 77 वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिले का मुख्य समारोह यहाँ कम्पू स्थित एस.ए.एफ. ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, कारगिल शहीदों की वीर नारियों एवं लोकतंत्र सैनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही मुख्य समारोह के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी । अधिकारियों से कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ आयोजित हों। कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी व कारगिल शहीदों के वरिष्ठ परिजनों को सम्मानपूर्वक कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिये वाहन की व्यवस्था भी की जाए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सियाज के. एम. सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट गाइड इत्यादि के साथ शौर्या दल की टुकड़ियाँ शामिल होंगीं।
भारतीय संस्कृति और राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत हों सांस्कृतिक कार्यक्रम
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत होना चाहिये। उन्होंने कहा मुख्य समारोह के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन जल्द से जल्द कर लिया जाए, ताकि स्कूली बच्चे बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विषय वस्तु और गानों इत्यादि का चयन समिति बेहतर ढंग से परीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप हों।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का होगा सम्मान, 10 अगस्त तक नाम मांगे
जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों के साथ-साथ पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा, समाज कल्याण इत्यादि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मनित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से कहा कि उन्हीं शासकीय सेवकों के नाम प्रस्तातिव किए जाएँ, जिनके द्वारा अति उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है। उपलब्धि का ब्यौरा सहित शासकीय सेवकों के नाम 10 अगस्त तक कलेक्ट्रेट भेजने के निर्देश बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को दिए गए।
क्रमांक/178/24