सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मंडावर के चिकित्सक के खिलाफ हुई शिकायत,गठित जाँच कमेटी ने आकर की पडताल

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मंडावर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक के खिलाफ नाँन प्रेक्टिस अलाऊंस लेने के बावजूद प्राईवेट प्रैक्टिस करने तथा सीनीयर सिटीजन व पेंशनरो से अच्छा व्यवहार नही करने की शिकायत को लेकर सोमवार को मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा द्वारा गठित जाँच कमेटी द्वारा मंडावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर जाँच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाँ. विश्वनाथ नरुका निवासी गोपालगढ,पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडावर के द्वारा हस्तलिखित पत्र मुख्यमंत्री,राजस्थान सरकार के नाम भेजकर शिकायत की गई थी कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मंडावर के चिकित्सक व वरिष्ठ विशेषज्ञ (मेडिसिन) प्रहलाद मीना के द्वारा ड्यूटी पर रहते हुये नाँन प्रेक्टिसिंग अलाउंस लेने के बावजूद प्राईवेट प्रैक्टिस करने सहित वरिष्ठ बुजुर्गो और पेंशनर के साथ अच्छा व्यवहार नही किया जाता है। उक्त शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा चिकित्सा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण सेवा जयपुर राजस्थान के निदेशक को उक्त मामले की जाँच सौंपी गयी है। जिस पर कार्यालय अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवा जयपुर राजस्थान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा सीताराम मीना को उक्त मामले को लेकर जाँच करने हेतु आवश्यक आदेश देकर निर्देशित किया है जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उक्त मामले की जाँच को लेकर तीन सदस्यों की जाँच कमेटी का गठन किया है जिसमे डाँ. संगीत चौधरी ब्लाँक मुख्य चिकित्सा अधिकारी महवा,छगनलाल सैनी प्रशासनिक अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय दौसा,पार्वती मीणा सहायक लेखाधिकारी द्वितीय बीसीएमओ कार्यालय महवा को नियुक्त किया गया। उक्त तीन सदस्यो की इस जांच कमेटी द्वारा सोमवार को यहाँ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावर पर पहुँचकर उक्त मामले को लेकर आवश्यक छानबीन करते हुए अपनी जांच की है और आवश्यक तथ्यो को देखा और जाँचा है।अब उक्त जाँच कमेटी नियमानुसार तय समय में अपनी जाँच विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजेगी उसके बाद ही आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।