पाकरगांव छुरीपहरी मे हत्यारे के आरोपी को भेजा गया जेल

रिपोर्टर- मिथलेश लकडा
दबंग केसरी। -जिला जसपुर -पत्थलगाॅव के पाकरगांव छुरीपहरी मे मोबाईल विवाद को लेकर हुए विवाद मे आरोपी ने एक युवक के सर पर डंडे से प्राण धातक हमला कर दिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है पत्थलगाॅव थाना क्षेत्र के पगंसुवा निवासी मनोज नागवंशी बीते दिन अपने दीदी के घर पाकरगांव छुरीपहरी आया हुआ था मोबाईल को लेकर मनोज और आरोपी इसी बीच मनोज के दीदी के घर मे आकर आरोपी क्रिपा बेक विवाद करने लगा मोबाईल लेने की बात पर हुए विवाद मे आरोपी क्रिपा बेक हाथ मे रखे बास डंडा से मनोज नागवंशी को सर पर वार कर घायल कर दिया है जिससे मनोज नागवंशी के सिर पर गंभीर चोटे आई है घायल मनोज नागवंशी को पत्थलगाॅव सिविल अस्पताल मे के लिए लाया गया है जिससे जहाँ चिकित्सक द्वारा चेक कर गंभीर चोट होने से ईलाज हेतु अम्बिकापुर रिफर कर दिए जहाँ रास्ते मे मनोज नागवंशी की मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी क्रिपा बेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है