आइडियल पब्लिक स्कूल पिपलगोन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

रिपोर्टर महेन्द्र पाटोद
पिपलगोन
आइडियल पब्लिक स्कूल मैं गुरु पूर्णिमा पावन पर्व प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े उत्साह एवं उमंग से मनाया l इस दौरान बालक बालिकाओं ने अपने गुरुजनों को तिलक लगाकर पुष्पों से उनका स्वागत कियाl बच्चों ने समस्त गुरुजनों को पारंपरिक गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए नारियल एवं पेन भेंट की तथा उनका आशीर्वाद लियाl कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं के छात्र सत्यम एवं छात्राओं कुमारी प्रतिज्ञा और कुमारी भूमिका ने किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं डायरेक्टर श्री अरुण मुछाला एवं रुपए शाह तथा प्राचार्यl श्रीमती शिवानी जायसवाल थे l संस्था के डायरेक्टर श्री शाह ने बच्चों को गुरु शिष्य परंपरा को भूतकाल से चली आ रही है उसे अवगत कराया l उन्होंने श्री राम – विश्वामित्र, श्री कृष्णा – सांदीपनि, अर्जुन – द्रोणाचार्य जैसे गुरु शिष्य के उदाहरण देकर बालकों का ज्ञान बढ़ाया l संस्था की प्राचार्य श्रीमती जायसवाल ने बच्चों को प्रथम गुरु माता, धरती माता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के चरण स्पर्श करने के निर्देश दिएl
संस्था के शिक्षक श्री चेतन सिंह चौहान ने बालकों को बताया कि गुरु का पद ईश्वर से बढ़कर होता है वह क्योंकि वही हमें ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग बताते हैंl इस प्रकार श्री चौहान ने आभार माना l
इस प्रोग्राम में स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं जिसमें श्री सूरज भालेराव, कीर्ति पटेल, वर्षा सावनेर, निकिता राठौड़, शिखा सेन, वर्षा यादव, निशा सोलंकी, निराली पाटीदार, नानी डालवे, लाली बिरला, शिवानी सुरागे, सलोनी मीणl, शाकिर खान, रोहित सावनेर, कृष्ण जोशी, रक्षा केवट उपस्थित थे|