पूर्व विधायक व एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने सपरिवार हटकेश्वर महादेव को जल अर्पण कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज
राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सपरिवार सावन माह के पहले सोमवार महादेव घाट मंदिर मे हटकेश्वर महादेव को जल अर्पण कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की, मान्यता है की सावन माह भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह होता है इस सावन माह के महीने और खासकर सावन के सोमवार पर जो व्यक्ति भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करता है। उसके जीवन में सुख- समृद्धि की वास रहता है। साथ ही उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।
ज्ञात हो कि 600 साल पुराने इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते है, खारुन नदी के तट के पास छोटे-बड़े कई मंदिर बन गए हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण हटकेश्वर महादेव का मंदिर है। मंदिर बाहर से आधुनिक प्रतीत होती है, मंदिर की पूरी संरचना को देखने से इसके उत्तर-मध्यकालीन होने का अनुमान लगाया जा सकता है। कार्तिक-पूर्णिमा के समय एक बड़ा मेला लगता है। महादेव घाट में ही विवेकानंद आश्रम के संस्थापक स्वामी आत्मानंद (1929-1981) की समाधि भी स्थित है।