खंडवा /ओंकारेश्वर ढोल ताशो के साथ बाबा ओंकारेश्वर एवं ममलेश्वर की निकली शाही सवारी

रिपोर्टर विनोद पिंजन्या
सावन के पहले सोमवार में खंडवा जिले के ओंकारेश्वर नगरी में श्रद्धालुओं ने नर्मदा जी में स्नान कर बाबा ओंकारेश्वर और ममलेश्वर महादेव के दर्शन किए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन की प्रत्येक सोमवार को बाबा ओंकारेश्वर एवं ममलेश्वर की सारी सवारी निकाली जाती है जो नौका विहार करते हुए नगर भ्रमण को निकलती है जहां पर बाबा स्वयं भक्तों से मिलने नगर को निकलते हैं,जगह-जगह पर भक्तों द्वारा पुष्प एवं गुलाल की वर्षा कर उनका स्वागत किया जाता है, तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में भोले शंभू, भोले नाथ की जय घोष के साथ बाबा ओंकारेश्वर एवं ममलेश्वर की पालकी निकली।
मांधाता टी आई अनूप सिंह सीदियां के अनुसार 50000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान ओंकारेश्वर महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया एवं इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा भक्तों की सुरक्षा के लिए प्रमुख घाटों पर एवं मार्गो पुलिसबल तैनात रहा।