कपालफोड़ी में मनाया गया धूमधाम से गुरु पूर्णिमा

रिपोर्ट….गोविंदा सेन
मगरलोड… शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला कपालफोड़ी में धूम धाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा इस अवसर पर प्राथमिक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सेन उपाध्यक्ष जानकी कंवर संकुल समन्वयक बी आर चंदे के द्वारा बताया गया। गुरु और शिष्य की रिश्ता सदियों से चली आ रही है महर्षि परम ज्ञानी वेद व्यास जन्मदिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाते आ रहे हैं। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दीपक कुमार साहू द्वारा बाताया गया कि गुरु ब्रह्मा है गुरु विष्णु है गुरु महेश है। बिना गुरु के हमारा जीवन अंधकारमय होता है गुरु ही है जो हमारे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं अवसर पर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक महेंद्र सिंह कपूर द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार प्रकार कुम्हार मिट्टी से सुंदर आकृति बनाते है। इसी प्रकार गुरु भी अपने शिष्यों को ज्ञानवान बनाते हैं । अंत में सभी शिक्षकों को श्रीफल पेन देकर सम्मानित किया गया ।साथ ही प्राथमिक शाला के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सेन द्वारा अपने बड़े भैया स्वर्गीय लीलाराम सेन के प्रथम पुण्यतिथि पर सभी बच्चों व सभी अतिथियों के लिए न्योता भोज में खीर पुडी वितरण किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के शिक्षक लीलाराम साहू .महेंद्र प्रताप ब्रम्हे प्राथमिक शाला से राधिका साहू. देवनारायण चेलक .महसुद्दीन खान जीतेश्वरी कंवर समिति के सदस्य डोमेश्वर साहू नीलध्वज साहू .तेज प्रकाश साहू .लक्ष्मण साहू शिक्षाविद पुरुषोत्तम ध्रुव .धनंजय साहू मेघनाथ कंवर .अन्नपूर्णा साहू झामीन साहू .तुमेश्वरी साहू सोनू कंवर .शेष कुमार साहू यागबल साहू आदि उपस्थित थे।