पत्रकार संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर राकेश जैन
स्थानीय पत्रकार संघ की मासिक बैठक स्थानीय वर्धमान काम्फ्लेक्स में रखी गयी जिसमे सर्वप्रथम अपने पत्रकार साथीयों को याद किया जिनका निधन विगत् वर्ष हो गया था बैठक मे पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन की आवश्यकता पर विचार किया गया विगत् कई बर्षो से पत्रकारों द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भवन की मांग की जा रही है परंतु अभी तक पत्रकारों की मांग पूरी नही हो पायी है पत्रकार संघ की बैठक में निर्णय किया गया कि पत्रकारों द्वारा नगर मे व्याप्त प्रमुख समास्याओं के निराकरण के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर समास्यों के निराकरण करनें का प्रयास किये जायेगे नगर को सुंदर हराभरा बनाने संघ द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ साथ वृक्षारोपण के लिए लोगो प्रेरित किया जायेगा गौवंशीय रक्षार्थ हर संभव प्रयास किये जायेगे पत्रकार संघ की बैठक मे स्थानीय पत्रकारों द्वारा पत्रकार साथी डॉ. नीलेश जैन एवं पंकज दुबे का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया एवं दोनों की दीर्ध आयु की कामना ईश्वर से की गयी पत्रकार संघ की बैठक मे अध्यक्ष राकेश जैन वरिष्ठ जन लखन रघुवंशी जगवीर परमार औमप्रकाश बैंदेल छगनलाल तिबारी श्याम टांडेल रुसतम खा अरबिंद साहु सुनील शर्मा राजा मुगल मिथुन शर्मा बंटी राजपुत शिवकुमार उपरिग पंकज दुबे नीलेश जैन राजीव जैन राजेश जैन सोनु जैन आदि समस्त पत्रकार उपिस्थत रहे