मनमानी– ठेकेदार ने नल जल योजना के तहत तोड़ी हुई सड़क की नहीं कराई मरम्मत

रिपोर्टर मनीष कंथरिया
सरपंच ने पत्र लिखकर की शिकायत
पलेरा।। जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेला में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य मुरैना की डंडोतिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया गया है लेकिन अनुबंध को दरकिनार करते हुए उक्त ठेकेदार के द्वारा सीसी सड़क व नाली की पुनः मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है जिससे ग्राम पंचायत की सड़कों पर कीचड़ फैला हुआ है और वर्षा का पानी लोगों के घरों में जा रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरपंच के द्वारा जनपद अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर मामले में कार्यवाही की मांग की है और सरपंच ने कहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा अनुबंध के अनुसार पुनः मरम्मत का कार्य किया जाना चाहिए ताकि ग्राम पंचायत में फैली हुई गंदगी व कीचड़ से लोगों को राहत मिले और उनकी सड़क व नाली पहले की तरह सही हो।