नेशनल हाईवे निर्माण की लापरवाही और मूंग खरीदी की राशि के भुगतान को लेकरभारतीय किसान संघ ने बड़वाह एस डी एम को सोपा ज्ञापन

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/भारतीय किसान संघ ने नेशनल हाइवे निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही और मूंग खरीदी की राशि किसानों के खाते में डालने की मांग को लेकर सोमवार को बड़वाह एस डी एम श्री प्रताप अगास्या को ज्ञापन दिया है।भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष नाजिम खान ने बताया कि चिचला सहित आस पास के गांवो के पानी निकासी के लिए पूर्व में पुलिया बनी हुई थी जिसे फोर लेन निर्माण में तोड़ दिया और दूसरी जगह पर सिंगल पाइप डाल कर पानी की निकासी की गई जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलने से पानी खेतों में घुस कर फसलों को नष्ट कर रहा है ।किसानों ने बताया कि यहां पर करीब पांच गांवो सहित जंगल का पानी भी आता है जो निकासी के अभाव में खेतो मे घुस कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है जिसके लिए किसानों ने रोड निर्माण के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।किसानों ने बताया की पूर्व में भी वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं होने से किसान अक्रोशित है ।भारतीय किसान संघ ने नेशनल हाइवे निर्माण में हो रही लापरवाहि का समाधान और किसानों की मुंग खरीदी की राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की हे।इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष नाजिम खान ,तहसील अध्यक्ष सुनील यादव,प्रभु सिंह, सदाशिव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।