Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से कार्ड उपलब्ध हो…प्रभारी मंत्री

 

रिपोर्टर बाला राव

 

एमसीबी/21 जुलाई 2024/ आज जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ शासन के आदिवासी विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग एवं जिले प्रभारी मंत्री श्री राम विचार नेताम की अध्यक्षता एवं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में जिले की सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, बैकुंठपुर विधायक भैया लाल राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री दृगपाल सिंह भी उपस्थित थे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई थी। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करना और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देना था। बैठक की शुरुआत कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम द्वारा की गई, जिन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने मौजूदा खरीफ सीजन में जिले के कृषकों के लिए जिले में खाद, बीज की समुचित उपलब्धता की जानकारी लेते हुए किसानों को समुचित मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को मैदानी इलाकों में किसानों से लगातार फीडबैक लेने के निर्देश दिये। जिन किसानों को मिलावटी बीज मिला उनका भरपाई करने के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किये हैं। उन्होंने जिले में कृषि परिक्षेत्र, कृषि विश्वविद्यालय के लिए भूमि आंबटन की स्थिति, बीज उत्पादन के लिए भूमि का चिन्हांकन, जिले में कितने किसान पंजीकृत है तथा कितने किसान अपंजीकृत उनकी जानकारी तैयार कर वंचित कृषकों के लिए अभियान चलाकर युद्ध स्तर कार्य करने के निर्देश दिये इसके साथ उन्होंने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा आये हुय पत्रों पर कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश दिये। वाटरशेड के कार्यों को डीपीआर के आधार पर जांच कर गुणवक्तापूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों को नर्सरी ले जाकर घुमाने को कहा। इसके माध्यम से जनप्रतिनिधी किसानों को किस प्रकार प्रेरित करे, जिले के खड़गवा, केल्हारी में नर्सरी विकसीत करने का निर्देश दिये। पषु विभाग को जिले में कुकुट पालन, सुकर पालन, डेयरी फार्म विकसीत करने के निर्देश दिये। इस प्रकार के फार्म जिले में विकसीत होंगे तो लोगों रोजगार उपलब्ध होगा, उनकी आमदनी बढ़गी, अधिकारियों को इसके बारे में सोच कर कार्य करना चाहिए। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि गरीब हितग्राही के साथ जो गड़बड़ी करने वाले लोग है वो या तो वे गरीब लोगों का घर बनाये नहीं तो उनके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही करे। इसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग ले। गड़बड़ी करने वालों को कहा कि गरीबों आवास बना दे नहीं तो उनका आवास बना है। गड़बड़ी करने वालों को वहीं भेजा जायेगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश। उन्होंने रेत खनन के भण्डारण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पीएम जन मन की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न हो पाये। सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की जितनी भी योजनाएं हैं उनके कार्ड बनने चाहिए तथा उनको योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। शिविर में पात्र हितग्राहियों इसके लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाये। जिसमें समस्त विभाग अपने-अपने विभागों जानकारी दे। शिविर में पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से कार्ड उपलब्ध हो इसको सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री राजस्व विभाग के अंतर्गत राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार के प्रकरणों का निराकरण, भू-अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेख दुरुस्तीकरण एवं राजस्व नक्शों में सुधार के लंबित प्रकरणों और निराकरण हेतु अभियान के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार के प्रकरणों के अंतर्गत आवेदकों के अभिलेखों में त्रुटि सुधार के उपरांत उसे अनिवार्य रूप सुधरा हुआ अभिलेख प्रदान की जाए। उन्होंने जिला स्तर पर जल जीवन मिशन योजनाओं की पूर्णता की प्रगति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभार्थी, कृषकों का सेचुरेशन, वनाधिकार पट्टे का डिजिटाइजेशन एवं अभिलेख दुरूस्तीकरण व्यवस्था, समाज कल्याण को उपकरण, खाद्य विभाग को 1000 से अधिक की जनसंख्या होने पर पीडीएस दुकान बढ़ाने तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्याे की भी समीक्षा करते हुए जिले में शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग को पूरे जिले में गणवेश वितरण की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने आदिवासी विभाग को जिले में जितने भी छात्रावास एवं आश्रम संचालित हैं उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये। जिले में जहां पर 25 सीटर है वहां पर 50 सीटर और जहां 50 सीटर है वहां पर 100 सीटर का प्रस्ताव देने के साथ ही जिले में भवन विहीन छात्रावास की भी जानकारी भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में जहां भी गर्ल्स स्कूल, छात्रावास, आश्रम संचालित हो रहे है। वहां के शौचालय क्रियाशील हो तथा पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो। उन्होंने वन विभाग को वन अधिकार पत्र के निराकरण के लिए जियो टैगिंग के साथ करने के निर्देश दिये। जिले में जितने भी किसानों के केसीसी बने उसकी जांच करते हुये सत्यापन करने के निर्देश दिये।

उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार बने छः माह बीत चुका है। सरकार की प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना है। जिले में परिवर्तन दिखना चाहिए। जिला अधिकारी वर्तमान में प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन करें।

इस दौरान जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, डिप्टी कलेक्टर लिंगराज सिदार, प्रणीण भगत, विजयेन्द्र सारथी, नगर निगम आर.पी. आँचल सहित सर्व जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

 

*समाचार क्रमांक/321/लोकेश/फोटो/07 से 10*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!