बड़े ही धूमधाम से मनाया अहिरवार समाज ने गुरु पूर्णिमा पर्व

रिपोर्ट नीरज सेन
लटेरी बड़ी मदागन अहिरवार समाज कल्याण समिति के नवीन निर्वाचित अध्यक्ष सेवानिवृत रेंजर परमानंद अहिरवार की अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया जिसमें लटेरी तहसील के अहिरवार समाज के सभी संतों का पुष्प माला पहना कर साल श्रीफल वस्त्र आदि सप्रेम भेंट किए गए और अहिरवार समाज की सीमित सहित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखें तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया और लटेरी तहसील से पधारे समाज जन एवं अन्य जनों को भोजन प्रसादी कराई गई तत्पश्चात समाज को आगे कैसे बढ़ाया जाए समाज में क्या-क्या बुराई है इन्हें कैसे दूर किया जाए सभी समाज जनों में इस पर मंथन किया इस कार्यक्रम में लटेरी तहसील से पधारे अहिरवार समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं सभी माताएं बहनों ने भी गुरु पूर्णिमा पर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।