अयोध्या धाम मंदिर मोयली कलां में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में एक पेड़ गुरु के नाम

पत्रकार रामस्वरुप वर्मा
मोयली कलां / अयोध्या धाम मंदिर मोयली कलां में आज बड़े ही उत्साह के साथ गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में बड़े ही धूमधाम के साथ गुरु राधेश्याम नागर ब्यावरा वाले लगातार 45 सालों से निरंतर गुरु पूर्णिमा का पर्व मानते चले आ रहे हैं।पूर्णिमा के दिन गुरु देव के चरण धोकर तिलक लगाकर हार फूलों से स्वागत किया गया एवं अयोध्या धाम मंदिर मोयली कलां की समिति की और से देव को उपहार में गुरु देव को कपड़े श्री फल भेंट समर्पित की उसके बाद एक पेड़ गुरु देव के नाम से पौधा रोपण किया गया जामून आंवला के पेड़ गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में लगाए गए। एवं वहीं गुरु पूर्णिमा पर गुरु देव से लिया आशीर्वाद