पटेरा नगर में अघोषित बिजली कटौती से नाराज़ लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह। जिले के पटेरा नगर में अघोषित और बार-बार बिजली गुल होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात 9 बजे सड़क पर जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग पर आकर आक्रोश जताते हुए चक्काजाम कर दिया। दरअसल लोग बिजली कंपनी द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती की वजह से परेशान है। लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से बिजली सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित है और इस कारण विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली गुल होने के कई घंटे बाद भी सुधार कार्य नहीं होता है। यही स्थिति पिछले दो दिनों से निर्मित है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बिजली समस्या की शिकायत करने पर कंपनी अधिकारियों द्वारा समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है और हर बार लाइन में फाल्ट आने या मेंटेनेंस का बहाना बना दिया जाता है।
बता दें कि बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली के विरोध में सैकड़ो
लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।