शासकीय महाविद्यालय लटेरी में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

रिपोर्ट रचना भास्कर
शासकीय महाविद्यालय लटेरी में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21/7/2024 एवं 22/7/2024 को आयोजित किया गया उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिव कुमार शर्मा जन-भागीदारी (अध्यक्ष) शासकीय महाविद्यालय लटेरी उपस्थित रहे साथ ही अहिरवार समाज कल्याण समिति बड़ी मदागन (अध्यक्ष) पूर्व रेंजर श्री परमानंद जी अहिरवार उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री शैलेंद्र सिंह राजपूत, कार्यक्रम के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार एवं श्रीमती प्राची गुप्ता, महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ विद्यानंद पांडे, डॉ दिलीप कुमार गुप्ता एवं श्रीमती प्राची गुप्ता द्वारा गुरु और शिष्य परंपरा पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय के अध्यक्ष द्वारा गुरु शिष्य परंपरा एवं समाज में गुरु के महत्व के बारे में बताया गया।