एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत बड़ोदिया में पौधारोपण

संवाददाता-पदम शाह
नैनवां (बूंदी राज)
हिंडोली विधानसभा क्षैत्र में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में आज प्रिंसिपल रश्मि मीणा के नेतृत्व में सघन वृक्षारोपण किया गया।
अभियान के तहत विद्यालय परिसर में सतपत्ती,मीठा नीम , गुलमोहर ,करेंजी,अशोक सहित कई प्रकार के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा का जिम्मा लिया गया जिसमें सभी छात्र छात्राएं स्कूल स्टाफ एवं जनप्रतिनिधि भी उत्साह एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे आए। अभियान को गति देने मे सक्रिय भूमिका निभा रही स्कूल कि शिक्षिका रेहाना चिश्ती ने बताया कि पौधो कि समुचित सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यालय स्टाफ द्वारा दिए गए ट्री गार्ड लगाकर इन सभी पौधों की समुचित देखभाल एवं सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सीडीईओ महावीर कुमार शर्मा , समसा में बालिका शिक्षा के संदर्भ व्यक्ति राजेश चतुर्वेदी, सरपंच राधेश्याम गुप्ता ,प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद मेघवाल एवं नवप्रभात दुबे, उषा गुप्ता ,मुनव्वर आरा शारीरिक शिक्षक यदुनंदन सिंह परिहार सहित विद्यालय की हर गतिविधी में भागीदारी निभाने वाले छात्र दिलखुश,दिनेश ,धनराज देशराज, हसनैन सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।