सचिव की हठधर्मिता से ग्रामीण हो रहे परेशान ,ग्राम विकास निर्माण कार्य हो रहा बाधित
रिपोर्टर-देवेंद्र बलिये
सुत्रों से मिले जानकारी के अनुसार पंचायत बिरसा अंतर्गत ग्राम पंचायत सायल मे सचिव दशरथ ठाकरें पीछले दो माह से नदारद हैं जिससे ग्राम की जनता को बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपना कोई भी कार्य कराना होता है । जैसे जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाणपत्र । हो या फिर पंचायत सम्बन्धित कोई भी कार्य हो फ़ोन करने पश्चात नहीं उठाया जाता है अगर फ़ोन उठा भी लिया गया तो उन्हें अपने घर मंडई निवास पंचायत से लगभग दस किलोमीटर दूर बुलाया जाता है यदि कोई भी हितग्राही घर तक नहीं पहुंचता तो उसे ग्राम पंचायत के भृत बुधराम धुर्वे को कागज़ देने की बात कह कर टाल मटोल कर पल्ला झाड़ लिया जाता है सरपंच श्रीमती धनेश्वरी जी यदि पंचायत के किसी भी कार्य के लिए पंचायत बुलाती है तों सचिव दशरथ ठाकरे द्वारा स्पष्ट कहा जाता है की मुझे तुम्हारे पंचायत में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं करना हैं तुम मेरा स्थानांतरण करवा दो मुझे नहीं रहना है तुम्हारे पंचायत में कहकर फ़ोन काट दिया जाता है एक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिय का कहना नहीं मानता सचिव जो की सरपंच का पी ए कहलाता है इस भ्रष्ट लापरवाही सचिव की वजह से पंचायत के विकास कार्य बाधित हो रहा है व ग्रामीणो की समस्या बनीं हुईं हैं इनकी समस्याओं का निराकरण कौन करेगा इस समस्या से अवगत कराने वाले ग्राम पंचायत सायल के जनपद सदस्य पति श्री मान प्रकाश साहू जो की भा ज पा युवा मोर्चा मंडल बिरसा के उपाध्यक्ष भी हैं उनका कथन है की ऐसे लाफरवाही शराबी सचिव का स्थानांतरण जिले के अन्य जनपद में किया जाये