गुना में जमीन विवाद में हुई महिला की पिटाई को लेकर लोगों ने किया थाने का घेराव

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
दबंग केसरी /गुना /सोमवार को फ़तहेगढ़ क्षेत्र के बिष्णुपुरा गांब में जमीनी विवाद में महिला की पिटाई की घटना से गुस्साए गांव वालों ने मंगलवार को फतेहगढ़ थाने का घेराव कर दिया। लोगों ने आरोपियों के मकान तोड़ने और जमीन पर से कब्जा हटवाने के साथ ही फ़तहेगढ़ थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फतेहगढ़ थाने का घेराव कर दिया। सभी लोग मंडी में एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में थाने पहुंचे। नारेबाजी भी की। ऐहतियात के तौर पर यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाई जाए। साथ ही, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाकर ढहाए जाएं। जितनी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, उसे छुड़ाया जाए और फ़तहेगढ़ थाना प्रभारी को तुरंत सस्पेंड किया जाये
आपकों बता दें कि जिस जमीन को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हुआ बहुत सरकारी ज़मीन है बिष्णुपुरा गांब में फरीद खान नाम के शख्स के घर के पास सरकारी जमीन है। जिस पर उसके परिवार का कब्जा है। उसने पत्थर रखकर जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। उसने यहां अपना सामान रखा है। साथ ही मवेशी भी बांधता है।इसी गांव के रहने वाले दीपचंद लोधी का परिवार भी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं। सोमवार सुबह दीपचंद ने जमीन पर रखे पत्थरों को हटाना शुरू किया। इसी दौरान दोनों परिवार आमने-सामने हो गए।
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला जो कि सड़क पर गिरी हुई है। एक व्यक्ति उसके पेट पर घुटने रखकर कितनी निर्ममता से महिला कि पिटाई कर रहा है। इसी परिवार के एक बुजुर्ग से भी कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं।