भू माफियाओं के द्वारा पत्रकारों को दिया जा रहा धमकी!

रिपोर्टर शिवानंद निर्मलकर
तिल्दा-नेवरा। लोकतंत्र के चौथा स्तंभ भी अब सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं ,चुंकि कुछ असामाजिक तत्व अपने गलत गतिविधियों का उजागर होने के भय से पत्रकारों को देख लेने ,निपटा देने की धमकी दे रहे है ,जिसके चलते पत्रकार जगत में आक्रोश व्याप्त है । गौरतलब हो कि तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के शासकीय जमीनों पर भूमाफियाओं का दबदबा है । जहां पर कुछ भूमाफिया राजनीतिक लिबास को सुरक्षा कवच बनाकर शासकीय जमीनों को हड़पने के अलावा सरकारी कामकाज में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ।वहीं अपने कृत्यो का उजागर ना हो इसके भय से पत्रकारों को देख लेने की धमकी भी दिया जा रहा है । इससे आक्रोशित पत्रकारों का कहना है कि , मिडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है ,उनकी स्वतंत्रता को छिनने व दबाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो की निन्दनीय है । उन्होंने शासन से पत्रकार सुरक्षा कानून का मांग किया है।