गुरु पूर्णिमा उत्सव का हुआ आयोजन शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दो दिवसीय उत्सव मनाया

रिपोर्ट_सुरेश तनवानी
पांढुर्ना__कल पांढुर्णा जिले में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, पांढुर्णा में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। पूरा कार्यक्रम महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित और संचालित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य और गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी राहुल घाटोड़े द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों और अतिथिगणों का पुष्पगुच्छ द्वारा सम्मान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एस बिसेन ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों और नए शुरू हो रहे पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के प्राध्यापकों और अतिथिगणों द्वारा विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा का महत्व, इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रष्ठभूमि, तथा भारतीय परंपरा में गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों द्वारा इस दौरान अपने अपने विचार और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों द्वारा सभी प्राध्यापकों के प्रति आभार प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और कैरियर मित्रों का विशेष योगदान रहा।