अपातकालीन स्थिति में पेपर संपादक ने गर्भवती के लिए किया रक्तदान

रिपोर्ट जावेद खान
छतरपुर की आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी देते हुए बताया की ब्लड बैंक में मिलने वाले सामान्य पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की रिक्तिका हो जाने पर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसी तारमतम में पिंकी अहिरवार नामक महिला की सर्जरी से डिलेवरी होना थी ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी महिला की ब्लीडिंग रुक नही रही थी यह जानकारी डा गीता चौरसिया द्वारा सी एम एच ओ डा आर पी गुप्ता द्वारा ब्लड बैंक प्रभारी डा श्वेता गर्ग के माध्यम से आपाजी ब्लड को दी गई ग्रुप के सतत प्रयास पेपर संपादक मनिन्नदु पहारिया ने तुरंत आकर रक्तदान किया और अपने जीवन का 35 वा रक्तदान भी पूर्ण किया उन्होंने अपने संदेश में कहा लोगो को भ्रांतियां रहती है की उम्र जायदा हो जाने पर रक्तदान नही कर सकते लेकिन आज 50 वर्ष का होने के बाद भी में नियमित रूप से रक्तदान कर रहा हूं और पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं तत्काल में ब्लड की व्यवथा हो जाने पर अस्पताल प्रबंधन और पीड़ित महिला के परिजनों ने मनिन्न्दु पाहरिया का आभार व्यक्त किया वहीं मनिन्दु पहारिया ने आपाजी ब्लड ग्रुप का रक्तदान रूपी मानवीय कार्यों की सराहना की