पीएम श्री रा उ मा वि भचुण्डला वृक्षारोपण अभियान

रिपोर्ट-दिपेंद्र सिंह चौहान
भचुण्डला – राज्य सरकार के आदेश अनुसार शैक्षिक सप्ताह के आज दुसरे दिन कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के शिक्षक भंवर लाल रैदास द्वारा तात्कालिक विषय वृक्षारोपण पर एक कहानी प्रस्तुत की गई, कहानी के सारांश को विद्यार्थी द्वारा बताया गया, प्रथम दिन टी एल एम के तहत विज्ञान विषय के जगदीश चन्द्र मीणा द्वारा विद्यार्थी को चुम्बक के महत्व को समझाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान कालु लाल मीणा द्वारा की गई, कार्यक्रम में विद्यालय का पुरा स्टाफ मोजुद रहा, कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त ईश्वर सिंह सिसोदिया भचुण्डला द्वारा किया गया।