पार्किंग व्यवस्था ठीक करने नगर परिषद ने जेसीबी दुरुस्त कराया मैदान, श्रावण में अाते हैं हजारा पर्यटक

रिपोर्टर रवीन्द्र सिसोदिया
मांडू में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए नगर परिषद ने तैयारी शुरू करा दी है। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है और सड़क के दोनों ओर साफ सफाई अभियान में चलाकर व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं। मांडू नगर परिषद के अध्यक्ष मालती जयराम गावर और सीएमओ लाल सिंह राठौड़ ने बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए समस्याएं ठीक कराने का प्रयास किया।
नगर में पार्किंग की मूल समस्या पिछले कई वर्षों से यहां चली आ रही है। जिसके चलते जगह-जगह जाम लगने की स्थिति बनती है। रविवार और शनिवार काे जाम लगता है। उसी को देखते हुए नगर परिषद ने अपने क्षेत्राधिकार के नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र में पार्किंग स्थल पर साफ सफाई अभियान के साथ यहां जेसीबी से पार्किंग को व्यवस्थित करने का कार्य शुरू कर दिया है, ताकि यहां आने वाले वाहन यहां व्यवस्थित लग सके और सड़कों पर जो जाम लगता था वह नहीं लगे। यहां श्रावण महीने में इस मंदिर क्षेत्र में कावड़ रखने का स्टैंड, मार्ग प्रकाश तथा पेयजल की व्यवस्थाओं को ठीक कराना शुरू कर दिया गया है।