खाद्य विभाग की टीम को जांच में मिली थी खामियां सील की कार्रवाई हुई

रिपोर्टर महेश राठौर
देवास उज्जैन रोड चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप को खाद्य विभाग में सोमवार शाम को सील कर दिया पिछले दिनों एक उपभोक्ता द्वारा कम पेट्रोल मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी जब सोमवार को खाद विभाग की टीम पेट्रोल पंप पर जांच करने पहुंची थी इस दौरान कई प्रकार की खामियां मिली इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर लिमिट से ज्यादा स्टॉक भी मिला इसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा ने बताया कि हमें सीएम हेल्पलाइन पर मेसर्स अमीर ब्रदर्स पेट्रोल पंप की शिकायत प्राप्त हुई थी इनके ओर से उपभोक्ताओं को कम मात्रा में पेट्रोल दिया जाता है उसकी जांच में हमने इनका स्टॉक वेरीफाई किया स्टॉक यहां की लिमिट से अधिक मिला है इनके पास 9 केएल का टैंक लाइसेंस है लेकिन उनके पास 11,50 के एल तक का फ्यूल मिला है जो की लिमिट से अधिक है फिलहाल पंप को सील कर दिया गया है मामला कलेक्टर न्यायालय कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा आगे की कार्रवाई वहां से होगी