Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

मुख्यमंत्री के नाम निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवम् एनएसयूआई ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

संवाददाता-मोहन लाल

 

निंबाहेड़ा। युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम राज्य में हो रही अकारण अत्यधिक विद्युत कटौती को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं इस अकारण बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रवासियों की समस्याओं और उनकी नाराजगी से अवगत करवाया।

जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष एवं नगरपालिका पार्षद रविप्रकाश सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है कि संपूर्ण राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में अकारण एवं असामयिक विद्युत कटौती की जा रही है जिससे ग्रामीणजनों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। आपकी सरकार के कुप्रबंधन के कारण विद्युत उत्पादन इकाइयों में विद्युत उत्पादन आवश्यकता के अनुसार ना राजस्थान सरकार ग्रामीण क्षेत्र की जनता के साथ अनुचित व्यवहार कर रही है जो की अमानवीय तो है ही साथ ही शहरी एवं ग्रामीण नागरिकों में भेदभाव भी उत्पन्न करता है, क्योंकि सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में कोई विद्युत कटौती नहीं की जाती है। शहरी क्षेत्र में लोड सेटिंग ना करते हुए शहरी क्षेत्र का भार भी ग्रामीण क्षेत्र पर डाला जा रहा जो पूरी तरह से अनुचित है। विद्युत विभाग द्वारा विशेष कर शाम 7:00 बजे से रात 2:00 बजे तक के बीच में ही विद्युत कटौती की जाती है जिससे ग्रामीण ना तो सपरिवार भोजन कर पा रहे हैं और ना ही चैन की नींद ले पा रहे हैं।

अधिक जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि हम युवा कांग्रेस एवं NSUI कार्यकर्ता आपसे निवेदन करते है कि आप अपनी सरकार के कुप्रबंधन को सुधारते हुए ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही अनावश्यक एवं असामयिक विद्युत कटौती को खत्म करे। यदि आगामी 7 दिनों में सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती में सुधार नहीं करती है तो युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई परिवार निम्बाहेड़ा के कार्यकर्ता उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 

इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव यशपाल पूर्व प्रदेश एनएसयूआई महासचिव रामकिशन चौधरी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट, ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष विक्रम अहीर, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, युवा कांग्रेस नेता नितेश आंजना, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, चरणसिंह जाट, सुरेश मीणा, पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, विकास धाकड़, जुगल किशोर धाकड़, सरपंच गजेंद्र पालीवाल, बाबूलाल धाकड़, ईश्वरलाल मीणा, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, विक्रम आंजना, कालू आंजना, प्रदीप जाट, अभय बाफना, सत्यनारायण मेनारिया, मनोहर जाट, यशवंत सेन, रणजीत सिंह बडौली, इंद्रमल धाकड़, अर्जुन नायक, अशोक डांगी, शुभम भीमावत, मुकेश जाट, अंकित जाट, शिवलाल जाट, रामलाल अहीर, सुनील रेगर, समरत रेगर, राहुल सुथार, गणपत आंजना, राजेश अस्तोलिया, लोकेश धाकड़, देवीलाल कुमावत, जसपाल आंजना, हेमंत धाकड़, राकेश कुमावत, सोनू अहीर, कान्हा अहीर, विपिन आंजना, सिद्धार्थ साहू, हीरालाल माली, रामनारायण जाट, संजय धनगर, भरत धाकड़, मुकेश कुमावत, नटवर गहलोत, हेमंत चारण, ललित सालवी, भेरूलाल धाकड़, कंवरलाल रावत, प्रहलाद रावत, करण जाट, संजय साहू, दीपक रैगर, नितेश आंजना, अंकित आंजना, सुरेश जाट, अनिल प्रजापत, भंवरसिंह शक्तावत, सूरज मीणा, दीपक धाकड़, अर्पित आंजना, दिलखुश मीणा, आशुतोष टांक, नरेंद्र धाकड़, विनोद नाथ, कुंदन धाकड़, संजय धाकड़, संग्राम अहीर, मनीष धाकड़, रोहित राठौर, सौरभ टेलर, रोहित नायक, कैलाश रैगर, सुनील रैगर, यशवंत धाकड़, रतन मेघवाल, राहुल धाकड़, पवन लोहार, विष्णु धाकड़, पवन धाकड़, नारायण धाकड़, अभिषेक धाकड़, कन्हैयालाल मेघवाल, पुष्कर धाकड़, रोशन कुमावत, ब्रिजेश धाकड़, दिनेश गायरी, संजय धनगर, दीपक मीणा, रोहित मीणा, सुरेन्द्र सिंह, समीर मीणा, अभिषेक मीणा, अजय मीणा, जसवंत मीणा, शुभम सुथार, सुनील रेगर, फरदीन खान, ललित श्रीमाली, धर्मेंद्र जाट, सौरभ, रवि नागरसी, शुभम आंजना, आदित्य जैन, उमेश मेघवाल, अनिल निनामा, सुनील जाट सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सैकड़ो की संख्या में संपूर्ण निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के युवक कांग्रेस एवं एन एस यू आई के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!