वर्धमान कॉलोनी के सम्पूर्ण विकास के लिए सीएमओ ने किया निरक्षण
रिपोर्टर। विशाल बागमार
पिछले अनेक वर्षो से पीड़ा का दंश झेल रहे वर्धमान वासियो को राहत देने के लिए नगर परिषद करही सीएमओ शिवजी आर्य ने आज कॉलोनी का निरक्षण किया और स्थानीय लोगो से समस्या पूछी और उनके निराकरण की बात कही ।
मंगलवार को दोपहर 2 बजे आर्य परिषद के इंजीनियर, दरोगा ओम, राजेश चौहान सहित टीम के साथ आये और कालोनी वासियो से चर्चा की । कालोनी के जीतेन्द्र खींवसरा, सचिन छाजेड, सुरेश छाजेड, राजू डाकोलिया, दिलीप कावड़िया आदि ने कालोनी की समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया की कॉलोनी के बाशिंदे किस तरह से सड़क व नाली के आभाव मे कीचड व गंदगी भरे माहौल मे रह रहे है । कीचड के कारण कई बार महिलाये व बच्चे फिसल कर गिर जाते है वही नाली के गंदे पानी की निकासी नही होने से कॉलोनी मे गंदगी पसर रही है व लोग बीमार हो रहे है । इसके अलावा पेयजल की पाइप लाइन मे सही जगह वाल नही लगे होने के कारण पानी का वितरण भी ठीक से नही हो रहा है । साथ ही कालोनी वासियो ने कहा की हमने वर्धमान कालोनी की समस्याओ से विधायक राजकुमार मेव को भी अवगत कराया है ।
सीएमओ ने दिये निर्देश
सीएमओ आर्य ने दरोगा ओम को कहा की कल ही ट्रेक्टर सुपड़ी भेजकर कीचड साफ कर चुरी बिछाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा ताकि कॉलोनीवासियो को कीचड से तत्काल मुक्ति मिल सके । पेयजल हेतु उन्होंने राजेश चौहान को कहा की यहां जहा भी पानी का वाल लगवाना हो उसे देखे और त्वरित् इस समस्या का निराकरण करे । सीएमओ ने इंजीनियर से कालोनी के रोड और नाली का स्टीमेट बनाने का बोला । वर्धमान कॉलोनी के पार्षद पति बसंत यादव भी कॉलोनी वासियो के साथ थे तथा उन्होंने भी सीएमओ से कॉलोनी के रोड व नाली की समस्या को दूर करने की बात कही ।