मूल्यांकन एवं सीसी जारी कराने लिए उपयंत्री अंशुल पटेल को घटेहा सरपंच प्रतिनिधि ने 29 हजार रुपए फोनपे पर डाल कर स्क्रीनशॉट लेकर फ़साने की जा रही है कोशिश

रिपोर्ट विजय तिवारी
ट्रांजैक्शन में साफ साफ देखा जा सकता है मामला दो साल पूर्व का है
विगत कुछ दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है इस वीडियो में जनपद पंचायत त्यौंथर के ग्राम पंचायत घटेहा के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र पांडे एवं उप यंत्री अंशुल पटेल के बीच तीखी नोक झोक हो रही है। जो मूल्यांकन को लेकर जब उपयंत्री अंशुल पटेल से बात कि गई उनके द्वारा द्वारा बताया गया कि सीसी जारी करने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा जब मेरे द्वारा कहा गया जांच कर लूं पहले तब सरपंच प्रतिनिधि द्वारा मेरे नम्बर पर अलग अलग डेट पर थोड़ा थोड़ा करके फोन पे टोटल 29000 रुपए की डाल दिए जैसे मुझे जानकारी हुई मैं इसका विरोध करना शुरू किया मेरे नम्बर पर क्यों फोन पर किया गया उसके बाद सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र पांडे द्वार स्क्रीनशॉट लेकर मुझे बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा
इसी बात पर उपन्यत्री अंशुल पटेल और सरपंच प्रतिनिधि के बीच नोक झोक भी हुई हैँ हलकी मामला दो साल पूर्व का है।