उफनाए रिपटा पार करने के दौरान बाइक सहित बहे दो व्यक्ति, गनीमत रही बच गई जान

रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह। दो दिन से हो रही बारिश से क्षेत्र के अधिकांश नाले उफान पर देखने मिल रहे है मड़ियादो रजपुरा, मड़ियादो बर्धा मार्ग पर करीब आधा दर्जन से अधिक सड़क पर बने रिपटे ऊंचाई काम होने की वजह से आवागमन प्रभावित करते हैं।
जल्दी जाने के चक्कर में मुसाफिर भी जान जोखिम में डालकर निकल रहे है।
*जामुन झिरिया के रिपटा से बाइक सहित बहे दो व्यक्ति*
मड़ियादो रजपुरा मार्ग पर जामुन झिरिया का उफनता नाला पार करने के दौरान बाइक सवार दो युवक पानी के तेज बहाव में बाइक सहित बह गए ।
गनीमत रही कुछ दूरी पर दोनो युवक पार लग गए और बच गए। घटना में दोनो युवक घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । बाइक सवारों के पानी मे बहने के वीडियो भी किनारे खड़े कुछ लोगो द्वारा बना लिए गए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। पानी में बहने वाले दोनो घायल युवक लुहारी गांव निवासी बताए गए । जो अमझिर से गांव वापिस लौट रहे थे , रास्ते मे जामुन झिरिया का नाला उफान पर था,जल्दबाजी के चक्कर मे बाइक चालक ने उफनते नाले में बाइक डाल दी और हादसा हो गया।