छत में लाखों रुपए खर्च करने से क्या फायदा जब झिल्ली से ही चलाना था काम ।

रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा
बीजापुर जिले में बने उचित मुल्य की राशन दुकान जहाँ से APL कार्ड धारी हों या BPL काई धारी सभी जाते हैं। महिने भर का राशन लेने ।
गुड़ चना शक्कर रखने हेतु भवन की गुडवक्ता देखी जाय तो भवन बना झरना जहाँ पानी टप टप टपकता नजर आता है।
चाहे शक्कर हो या नमक या गुड़ चना या चावल सब में पानी पड़ जाय तो क्या स्थिती हो सकती है सब जानते हैं।
वहीं राशन दुकान संचालक छत के अंदर अलग से झिल्ली बाँधे रखे हैं। ताकि राशन खराब ना हो ।
जहां बीजापुर जिले में भारी बारिश सेजनजीवन अस्त-व्यस्त होते नजर आ रहे हैंवहीं दुकान संचालकों का हाल बेहाल राशन ढके या राशन बेचे
यह पानी है कि निजात भी नहीं देता ।
देखना दिलचस्प होगा लगातार हो रही वर्षा भवन निर्माण करने वाले ठेकेदारों के साथ-साथ किसका-किसका पोल खोलने में अपना योगदान देता है