सोनभद्र: भवन के अभाव में पठन पाठन प्रभावित ,विभाग बेखबर

रिपोर्ट/इफ्तेखार अहमद
परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का स्तर बेहतर बनाने का दावा विभाग लगातार कर रहा है मगर जिले के कई ऐसे विद्यालय का हाल बदतर है कहीं भवन नहीं है तो कही संसाधनों की कमी है दुद्धी ब्लॉक के अमवावर गांव में
संचालित विद्यालय भी इसमें से एक है इस विद्यालय में दो कमरा है और कक्षा एक से आठ तक की
पढ़ाई होती है इसमें 153 बच्चे का नामांकन है ।एक कमरा में एक से पांच तक बच्चे और एक में 6से 8 तक के बच्चे को बिठाया जाता है। इसी तरह कुछ ही दूरी पर सुंदरी गांव का हाल है एक ही
कमरा में सभी विषयों की पढ़ाई होती है।दुद्धी और बभनी ब्लॉक के कनहर डूब क्षेत्र में शामिल 11गांव को अमवार के पास विस्थापितों को पुनर्वास कालोनी में बसाया गया है।विस्थापित परिवार के बच्चों के लिए विद्यालय बनाया गया था लेकिन
विद्यालय का हाल खराब है यहां
डेस्क बेंच की व्यवस्था नहीं है फर्श पर बैठ कर बच्चे पढ़ते हैं यहां भी 134 बच्चों का नामांकन है इस अव्यवस्था के कारण पाठन
प्रभावित है बच्चे विद्यालय जाने से कतराते हैं। ऐसी ही स्थिति कर्मा ब्लॉक के भटौलिया गांव का हाल है कंपोजिट विद्यालय में 296 बच्चें है आठवीं कक्षा तक की विद्यालय है ।यहां की भवन काफी जर्जर है ।शिक्षक बाहर निकल कर मैदान में तो कभी
बरामदा में पढ़ाने को मजबूर होना पड़ता है नवीन भवन की मांग है
लेकिन विभाग सोई हुई है।दावे बहुत बड़ी है।शिक्षा का हाल ठीक
नहीं है।