सभापति ने गुलाब का फूल देकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह

रिपोर्टर महेश राठौर
देवास शहर का मुख्य मार्ग एमजी रोड पर व्यापारियों द्वारा अस्थाई रूप से अपनी दुकानों के बाहर सामग्री रखकर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं आवागमन सुलभ हो इसी उद्देश्य को लेकर अनूठी पहल करते हुए सभापति रवि जैन के द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पार्षद बाली घोसी, ट्रैफिक टी आई पवन बागरी के साथ मुख्य बाजार में व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर आग्रह करते हुए सभी व्यापारियों से अपनी व्यवसायक सामग्री अपनी हदों में ही रखकर व्यापार करने हेतु कहा ताकि रहागिरो तथा दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो ग्राहक अपने वाहन सड़क की सफेद लाइन के अंदर रख कर सामग्री क्रय कर सके तथा आवागमन में कोई बाधा भी उत्पन्न ना हो व्यापारियों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर सड़क पर सामग्री रखने से रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है सभापति ने आग्रह पूर्वक सभी व्यापारियों से पृथक दुकानों पर जाकर गुलाब का फूल देते हुए शहर के विकास हित में तथा एमजी रोड के सुगम आवागमन के लिए नगर निगम को सहयोग दिए जाने की अपील की है सभापति के आग्रह पर सभी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण मे रखा सामान तत्काल हटाया गया तथा निगम एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने का वादा भी किया सभापति ने यहां भी बताया कि कुछ ही दिनों में एमजी रोड का चौड़ीकरण भी होना है जिसमें व्यापारियों की सुविधाओं का प्रमुख ध्यान रखकर बिजली के पोल के स्थान पर अंडरग्राउंड बिजली की लाइन डाली जावेगी जिसमे बिजली के पोल खडे नही करने पड़ेंगे और ना ही कोई असुविधा होगी सभापति ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि एमजी रोड का चोडीकरण सोंधरीकरण के साथ एकांगी मार्ग भी किया जाएगा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारी गण निगम एवं ट्रैफिक पुलिस प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हुए सड़क को बाधित नही करे ताकि आने वाले त्योहारों की खरीदी ग्राहक आपकी दुकानों का भरपूर कर मात्रा में सके सभापति नहीं अभी बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतत्व में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा देवास शहर को कहीं बड़ी सौगात मिल रही है जिनका विकास कार्य शीघ्र गति शीघ्र आरंभ होगा शहर एवं जनहित में विधायक श्रीमंत पवार संकल्पी है इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पावर ओमप्रकाश पथरोड स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, हरेंद सिंह ठाकुर दरोगा विकास सांघते, आदि शाहिद निगम की टीम उपस्थित रही