नगरीय निकाय चुनाव के नजदीक़ आते हि दावेदारों की सुगबुगाहट तेज
रिपोटर विकास दुबे
भटगांव :- नगरी निकाय का चुनाव सम्भवतः नवम्बर -दिसम्बर में होने है और अभी से नगर मे चर्चा जोर सोर से चालु हो गया है जब से अध्यक्ष और महापौर की चुनाव प्रत्यक्ष आम जनता के द्वारा चुने जाने की बात सामने आ रही है तब से यह प्रयास लगाये जा रहे है कि भारतीय जनता पार्टी का इस बार बोलबाला रहेगा वही माजपा में जो, अध्यक्ष के दावेदारों में सर्वप्रथम नाम विक्रम कुर्रे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टाइगर कुर्रे,पूर्व पार्षद गोरी शंकर सोनवानी,देवेन्द्र खूंटे एवं सेवानिर्वित गुरूजी पुनीराम कुर्रे का नाम प्रमुख रूप से दावेदारों मे आ रहे है वही दूसरी और कांग्रेस पार्टी से अप्पू नारंग का नाम प्रथम दावे दार के रूप में सामने आ रहे है उसे वर्त्तमान विधायक प्रतिनिधि के करीबी के रूप मे देखा जा रहा हैं कमलेश कुर्रे, राजकुमार सोनवानी डोलाराम सायतोड़े, मनोज टंडनके नाम भी प्रमुख रूप से सामने आ रहे है किन्तु जनमानस में यह चर्चा है कि इन सभी से बेहतर नगर के विकास कराने के दृष्टि से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रहे पुनीराम बरभव ठिक रहेंगे हमारे संवाददाता ने जब पुनीराम वरभव से सम्पर्क किया तो उसने दावेदारी करने इनकार कर दिया अब देखना यह है की आने वाला समय मे पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है ज्ञात हो की नगर पंचायत भटगांव नवनिर्मित जिला
सारंगगढ़ बिलाईगढ़ के सबसे पुराना और बड़ा नगर पंचायत है जो अनुसूचित जाति बाहुल्य नगर है जहाँ हमेशा अध्यक्ष का पद अनुसुचित जाती के लिए आरक्षित रहता है।