वैश्य महा सम्मेलन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न ।

रिपोर्ट अनिल अवधिया
दबंग केसरी । 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को डिंडोरी मैं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता जी, (पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन ) के मुख्य अतिथि मै प्रदेश महामंत्री पदम खेमकर जी शहडोल संभागीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल जी शहडोल संभाग महिला प्रभारी श्रीमती सतभामा गुप्ता जी नगर के वरिष्ठ मार्गदर्शक अशोक अवधिया जी वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष कमलेश अवधिया सपना जैन संभागीय मंत्री संतोषी सोनी महिला जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता युवा इकाई जिला अध्यक्ष संध्या जैन जिला प्रभारी महिला इकाई नीलू जैन जिला महामंत्री पूर्व अध्यक्ष अनिल अवधिया मीडिया प्रभारी प्रवीण अग्रवाल अरुण अवधिया आशीष बिलैया अवध राज बिलैया अंकित गुप्ता बंटी जैन के नेतृत्व में जिला कार्यकारी की बैठक संपन्न। । सर्वप्रथम माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व अतिथियों का शाल श्रीफल तिलक वंदन कर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया । पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन उमाशंकर गुप्ता जी के द्वारा बहुत ही विस्तार पूर्वक संगठन के उद्देश्य के बारे में बताया गया हम सभी को भविष्य मैं समाज के हितों का सम्मान की रक्षा के लिए किस तरह से कदम बढ़ाने हैं इसके लिए विधिवत योजनाएं बनानी होगी इसके निरंतर प्रयास करना होगा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत चर्चा की। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश मै प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले कार्यक्रमों पर विचार में विमर्श किया गया साथी इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी जिला तहसील स्तर पर सत प्रतिशत रिजल्ट की आशा की बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि के उद्बोधन का करताल ध्वनि से स्वागत बेस्ट समाज के हितों की रक्षा और समाज की सुरक्षा का वचन देते है ।