थाना सौरिखमे एक युवती द्वारा आत्महत्या l लापरवाही मे उप निरीक्षक निलंबित l

रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज (उ. प्र.)
थाना सौरिख क्षेत्रान्तर्गत एक लडकी नेआत्महत्याकर ली है। घटना स्थल का निरीक्षण फील्ड यूनिट द्वारा किया गया तथा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है । मृतका के पिता ने दिनांक 11.07.2024 को थाना सौरिख पर प्रार्थना पत्र अपनी पुत्री जो शौचक्रिया को खेतो पर गयी थी वहाँ से घर वापस न आने के सम्बन्ध में दिया था । जिसके सम्बन्ध में थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 302/2024 धारा 137(2)बी एन एस एस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । गुमशुदा को दिनांक 14.07.2024 को बरामद किया गया तथा दिनांक 18.07.2024 कोधारा 183 बी एन एस एस के अन्तर्गत पीड़िता ने बयान में दो लडको द्वारा बाइक से दिल्ली ले जाना व दुष्कर्म करना बताया तथा बाइक से वापस सौरिख क्षेत्रान्तर्गत छोड़ा। वहाँ मेरे स्कूल के टीचर मिले। वहाँ से वह लड़के कही चले गये थे। टीचर ने उन दोनो का नाम पुनीत और भोले बताया था। पहले मुझे नाम नही पता था। मु0अ0सं0 302/2024 में धारा 127(2)/ 70(1) बीएनएस, 5G/6 पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई। आज दिनांक 23.7.24 को मृतिका के भाई ने पुनीत पुत्र राजवीर सिंह, कुलदीप पुत्र राजवीर सिंह व भोले पुत्र ओमपाल सिंह निवासीगण हजरतपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज द्वारा फोन कर उक्त मुकदमें में समझौता के लिये दबाव बना रहे थे जिसके कारण मेरी बहन ने आत्म हत्या कर लिया के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया । प्राप्त प्रार्थना के आधार पर थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 321/24 धारा 107 बीएनएस व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट बनाम पुनीत आदि 03 नफर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । *उक्त प्रकरण में अभियुक्त पुनीत पुत्र राजवीर सिंह निवासी हजरतपुर थाना सौरिख को हिरासत में लिया गया।* अन्य अभियुक्तियो की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी। विधिक कार्यवाही प्रचलित है । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । विवेचनात्मक कार्यवाही में प्रथमदृष्टया विवेचक उपनिरीक्षक मान सिंह की लापरवाही दृष्टिगोचर हुई है। जिसके कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया व विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई।
इसके अतरिक्त आज एस. पी. महोदय ने जनता दरवार मे जनता की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के लिए बीट और सम्बंधित लोगों को आदेश दिए l
इसके अतरिक्त आज एक दुष्कर्म के फरार चल रहे एक युवक सलीम पुत्र अलीम को गुरसहाय गंज पुलिस द्वारा पालचौराहा कन्नौज से गिरफ्तार कर अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया l