विकसित भारत का संकल्प ले रही भाजपा सरकार में सड़क विहीन घोना,बरसात में स्कूल नहीं जा पाते बच्चे

रिपोर्ट। गजेंद्र सिंह
डबल इंजन की बीजेपी सरकार में जनहित के लिए आवश्यक सड़क बिजली पानी की समुचित व्यवस्थाओं के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आज भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के लिए ये व्यवस्थाएं सपनों जैसी हैं।
शाहनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत सारंगपुर अंतर्गत जंगलों के बीच बसा करीब 300 आबादी वाला गांव घोंना आज भी सड़क मार्ग के लिए लालायित है।यहां के ग्रामीणों ने बताया है कि यहां सड़क मार्ग की मांग करीब 10 वर्षों से की जा रही है।लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। घोना गांव को सारंगपुर से जोड़ने वाले जंगली रास्ते के बीच खरदा नाला यहां बरसात के दिनों बड़ी समस्या बन जाता है।यहां के बच्चे बरसात के दिनों न तो स्कूल जा पाते,और यदि ऐसे समय में कोई बीमार हो जाय,तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध हो पाता।ग्रामीणों ने बताया है कि खरदा नाला की पुलिया निर्माण के लिए भी कई बार मांग की गई।लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है
घोना गांव की पुलिया स्वीकृत है,और उसका टेंडर हो गया है।पुलिया निर्माण के लिए वन विभाग की एनओसी मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
बी डी कोरी
एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा
घोना गांव की पुलिया के लिए वन विभाग की एनओसी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।एनओसी मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
आशीष खरे
जनपद पंचायत अध्यक्ष शाहनगर
*नव निर्मित पुलिया बनी समस्या,आवागमन में भारी परेशानी
शाहनगर विकास खंड अंतर्गत ग्रामपंचायत रमगढ़ा के ग्राम जनगना पहुंचने के लिए एक नाले से गुजरना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया है कि यहां करीब 1 माह पहले ही पुलिया का निर्माण कराया गया है। पुलिया निर्माण के बाद पहली ही बरसात में पुलिया के पास की मिट्टी बह जाने से अब आवागमन में भारी परेशानी हो गई है।ग्रामीणों ने बताया है कि जब पुलिया नहीं थी।तब तो आवागमन के लिए सिर्फ नाला ही पार करना पड़ता था।एक महीने पहले ही पुलिया निर्माण हुआ है।पुलिया निर्माण के बाद बारिश में पुलिया के पास की मिट्टी बह जाने से अब आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं।
इनका कहना है
पुलिया का निर्माण पूरा नहीं हुआ है,अभी उसका पेमेंट नहीं निकला है।पुलिया बड़ी थी,उसकी मिट्टी बह गई है।मामले की जांच कराते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही कराई जाएगी।
आशीष खरे
जनपद पंचायत अध्यक्ष शाहनगर