सडक नाली मे भ्रष्टाचार और स्मार्ट मीटर बदलने,तथा बिजली की अघोषित कटौती को लेकर

( लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार)
ब्यौहारी ! आदिवासी विधान सभा क्षेत्र ब्यौहारी मे यम0 पी0आर 0डी 0सी 0 द्वारा नगर मे कराऐ गऐ सडक निर्माण नाली निर्माण सहित नगर मे घर घर लगाऐ गऐ स्मार्ट मीटरो को बदलने तथा बिजली की अघोषित तत्काल बंन्द करने को लेकर कल सुबह 10 बजे से काग्रेश नेताओ ने नगर मे सत्याग्रह आंदोलन किया जो साम 6 बजे तक चला । गौरतलब है कि नगर सहित क्षेत्र मे खासकर ग्रामीण अंचलो मे 15 से 18 घंन्टो तक रोजाना हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान है ना कर्मचारी सुन रहे है ना ही अधिकारी अनेक जगहो पर सालो से ट्रांसफार्मर जले पडे है कई जगहो पर बिजली के खंम्भो मे करंट उतर गया जिससे कई बडी घटनाऐ तक हो चुकी है पपरेडी मे रामप्रभू बैस की हत्या, ब्यौहारी मे आउटसोर्स कर्मचारी महावीर प्रसाद का घायल होना नौढिया और गाजर मे 11 के भी तार टूटने से 6 मवेसियो की मौत विभाग के लापरवाही का नतीजा है नगर मे लगाऐ गऐ स्मार्ट मीटर सौ के स्पीड से चल रहे है जिससे बिजली का बिल बिजली से ज्यादा करंट मार रहा है काग्रेश नेताओ ने इसे गंम्भीरता से लेते हुऐ सडक मे उतरने का फैसला किया और सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सत्याग्रह आंदोलन किया गया । नेताओ ने कहा कि ब्योहारी में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक हर विभाग में भ्रष्टाचार व अनियमितता व्याप्त है जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया नेताओ ने कहा जब तक आम जनता अपने हक और अधिकार को लेकर सजग नहीं होगी तब तक यह अहंकारी शासन प्रशासन ऐसे ही मनमानी तरीके से चलेगे ब्योहारी की हालात बदहाल कर देंगे धरना प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे । आश्चर्य की बात यह कि
आन्दोलन के दौरान तेज बारिस होती रही लेकिन आन्दोलित नेता इतने आक्रोसित
रहे कि वह डिगे तक नही जनता और नगरवासी काग्रेश के इस आन्दोलन और अदम्य साहस की सराहना करते सुने गऐ ।