विधायक ग्रेवाल ने अकोल्या पंचायत मे आंगनवाडी भवन एवं अतिरिक्त कक्ष का किया भूमिपुजन

रिपोर्ट, नारायण मारू भट्ट साहब
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत अकोल्या के ग्राम अकोल्या मे 7.03 लाख की लागत से विद्यायल के अतिरिक्त कक्ष एवं ग्राम बगासा मे 12.97 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया। जब से चुनाव के आचार संहिता समाप्त हुई है तब से विधायक के कार्य करने का तरीका ही पूरा चेंज हो गया ,, क्षेत्रीय विधायक के काम करने का जो तरीका है वह लोगों को बहुत ही भा रहा है हर समस्या को सुना जा रहा है उचित समस्या का समाधान भी किया जा रहा है इस कार्य को देखकर जनता विधायक की तारीफ कर रही है विधायक ग्रेवाल ने कहा कि ग्रामीणो द्वारा कई समय से आंगनवाडी भवन एवं अतिरिक्त कक्ष की मांग की जा रही थी जिसकी स्वीकृती प्राप्त कर भूमिपुजन किया गया। भूमिपुजन कार्यक्रम मे सरपंच कंकुबाई प्रकाश भुरिया, भोलाराम जाट, समरथ मारू, प्रभु खराडी, अमृत जाट, लुणा सिंगार, मुकेश डिन्डौर, ईश्वर भुरिया, रामचन्द्र मुनिया आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।