डालटनगंज के लोग बने, आँध्रप्रदेश (तिरुपति) के यात्रियों के लिए मसीहा

रिपोर्टर : कुमार
दिनक 23.7.24 बीती रात दुबिया खाड़ के आस पास हुई ट्रक कार भीसन टक्कर जिसमे एक परिवार जो की धाम की यात्रा पर निकले थे तिरुपति से, जो की दक्षिण भारत मे इस्थित है घटना मे पूरा परिवार घायल है जिसमे एक वृद्ध महिला को काफ़ी चोट आईं है पेर से ले कर सर तक घायल है हड्डिया टूट गई ट्रक ड्राइवर फरार है गाड़ी का नंबर.
पीड़ित का कहना है गाड़ी काफी तेज़ गति से आ रहीं थी दूसरे ओर से यह परिवार अपने प्राइवेट कार जा रहा था काफ़ी हॉर्न दिया पर सुना नहीं सीधा टकर हो गई , सभी को डालटनगंज के सदर अस्पताल मे भरती कराया गया, यह सूचना राष्ट्रीय बजरंग दल एवं बजरंग दल उनके हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ताऔ को मिली की कोई हिन्दू परिवार धाम की यात्रा पर निकला है उनके क्षेत्र मे सड़क दूर घटना मे सब घायल होगय
उनकी सहायता के लिए आगे आए उन्ही हिंदी भाषा भी नहीं आती जिसके वजह से काफ़ी परेशानी हो रहीं थी
पीड़ित का कहना है यहाँ का सदर अस्पताल की वेवस्था काफी ख़राब है नर्स पैसे मांगती है किट लगाने के लिए, दलाल लोग इलाज का पैकज बताते है
मौके पर उपस्थित शहर के हिंदूवादी चेहरा अविनाश राजा सभी पीड़ित से बात की इंग्लिश भाषा का प्रयोग किया उनको समस्या को सुना, मददत के तौर पर कृष्णा चंद्रवंशी राष्ट्रीय बजरंग दल, एवं विकास कश्यप बजरंग दल सभी ने अपना भरुपुर योग्यदान दिया जिस से पलामू का सम्मान बढ़ा,
अविनाश राजा ने आग्रह किया की ज़ब कभी झारखण्ड का कोई भी वयक्ति आपके क्षेत्र मे किसी संकट मे फसे तो उसे जरूर मददत करें , क्यों अक्सर देखा गया है झारखण्ड बिहार के लोग मजदूरी के लिए बाहर जाते रहते है, उधर पीड़िता को उनके परिवार को प्राइवेट अस्पताल मे भरती कराने की बात की गई, दोनों गाड़ियों के टक्कर का पुलिस केस अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अधिवक्ता परिषद के सदस्य गोरखनाथ पाण्ड्य जी को सौपा गया दोनों का ताल मेल बना दिया गया कानूनी सहायता के लिए,