ब्रह्मचारी महाराज के आश्रम माँगरोल धाम में परंपरागत रूप से मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

रिपोर्टर अमित जैन
रायसेन/वपोली वाले सदगुरुदेव की तपोस्थली आस्था के प्रमुखकेंद्र नर्मदातट माँगरोलधाम में ब्रह्मचारी महाराज के शिष्यों और भक्तों द्वारा परंपरागत रूप से गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।रविवार को गुरुपूर्णिमा पर शाम 5 बजे से प्रारंभ गुरुपूर्णिमा महोत्सव में गुरुपूजन हेतु नर्मदा अंचल से ही नहीँ प्रदेश के कौने कोने से भक्त जुटें। पूर्ण वैदिक पद्धति से गुरु पूजन संपन्न हुई।