Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

अधिकारियों के रहमों करम के कारण ग्राम पंचायत में व्यापक रूप से निर्माण कार्यों में भर्राशाही किया गया है

रिपोर्ट: कृष्णा कुमार

सूरजपुर/ जिले के रामानुजनगर जनपद क्षेत्र मे अधिकारीयों के रहमोकरम के कारण ग्राम पंचायतों मे व्यापक रूप से निर्माण कार्यों मे भर्राशाही किया गया है,

उल्लेखनीय है की रामानुजनगर के ग्राम पंचायत लब्जी जो मुख्यालय से महज पांच किलो मीटर की दूरी मे स्थित है,

वावजूद यहां पर पिछले वर्ष जनवरी 2023 मे सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था किन्तु एक वर्ष नहीं बीत पाया सड़क पूरी तरह से उखड़ने लगी है

मार्ग मे घटिया समाग्री व प्राकलन के विपरीत मटेरियल के उपयोग प्रयोग के कारण ही एक वर्ष तक नहीं टिक पाई यह सीसी सड़क रोड,

गौरतलब है की विशेष केंद्रीय सहायता प्रधानमंत्री आदिवासी आदर्श ग्राम योजना मद के तहत प्रसासनिक स्वीकृति का आदेश देते हुए,

निर्माण का दायित्व ग्राम पंचायत लब्जी को दिया था,

जिसकी प्रसासनिक स्वीकृती लगभग 11.50 लाख प्रदाय किया गया था,

जो ग्राम पंचायत लब्जी पिपर चौक से खम्भा खूंटा तक 264 मीटर का निर्माण कराया गया,

बाहरहाल सड़क मार्ग निर्माण मे सीमेंट रेत गिट्टी की मात्रा स्टीमेन्ट के अनुरूप कर कराया गया, निर्माण के समय बाइब्रेटर का प्रयोग नहीं किया गया न ही सीसी सड़क पर पानी की तराई कराया गया, निर्माण के समय इंजीनियर नदारत रहे जिसकी वजह से मनमानी तरीके से सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया, जिसका खामियाजा आज गांव और बस्ती के लोगों को झेलना पड़ रहा है,

जिस उद्देश्य से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री द्वारा आदिवासी क्षेत्र के लोगों को अच्छी सड़क मे चलने आने जाने की स्वीकृति दी, लेकिन सरपंच सचिव एवं इंजीनियर तथा जनपद क

एस डीओ द्वारा बिना स्थल निरीक्षण के ही आँख बंदकर तीन प्रतिशत कमीशन लेकर सत्यापन कर दिया, जिसकी वजह से आज सड़क मार्ग मे चलना मुश्किल हो चूका है, जबकि गांव के पटेल सहित ग्रामीणों ने जनपद सी ई ओ से शिकायत किया था लेकिन कमीशन तले दबे अधिकारीयों ने शिकायत को रद्दी की टोकरी मे डाल दिया जिससे आज तक जांच नहीं हुई,

ज्ञात हो की इसी तरह और भी कार्यों मे मनमानी तरीके से कार्य कराया गया है,,,

वहीं ग्रामीणों ने उक्त सीसी सड़क निर्माण मे संलिप्त सरपंच सचिव एस डी ओ एवं इंजीनियर के विरूद्ध जांच उपरान्त दोषी पाए जाने के पश्चात कार्यवाही की मांग किया है, l

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!