शासकीय प्राथमिक शाला कोहका में शिक्षिका के द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई

रिपोर्टर –देवेंद्र बलिये
शिक्षा देकर काबिल बनाना गौरव की बात है लेकिन बलपूर्वक अध्यन कराने से बच्चों में रोष पैदा होकर उनका मन पढ़ाई से वंचित हो जायेगा और ऐसे प्रताड़ित बच्चे प्रताड़ना की डर से स्कूल जाना ही बंद कर देयेंगें जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा ऐसा प्रतित होता है की शिक्षिका किसी मन मुटाव के चलते इस नन्हें से बच्चे को क्रूरता से पीट पीट कर जख्मी कर दी य़दि भविष्य में इस बच्चे के साथ कुछ अनर्थ हो जाता तो इसका जवाबदार कौन होता मैं जानता हूं की कोई भी गुरु जन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें बच्चों को डराना धमकाना पड़ता है इसका मतलब ये तो नहीं की बच्चों की चमड़ी निकल जायें मैं तो बस यही कहना चाहूंगा शिक्षक शिक्षिकाये एक ही जगह में पदस्थ रहकर अपनी मानसिकता को काबू नहीं कर पाते हैं और ऐसा कदम उठाने मजबूर हो जातें हैं ऐसे क्रूरता बरतने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का स्थानांतरण तत्काल जिले से अन्य जिले मे किया जाये दीपक ब्रम्हे शिवसेना जनप्रतिनिधि एवं शब्द पावर समाचार पत्र तहसील प्रतिनिधि बैहर