एनएमडीसी मैनेजमेंट के तरफ से सभी बाढ़ पीड़ितों की रेस्क्यू

रिपोर्ट /रवि सरकार
एनएमडीसी मैनेजमेंट की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के सभी के घरों को साफ सफाई किया जा रहा है, और रास्ता को साफ किया जा रहा है, पोकलेन डोजर फायरफाइटरद्वारा, और उनके सफाई कर्मचारी मिलकर दिन-रात एक करके साफ सफाई में लगे हैं, मेनेजमेंट के अधिकारी इस समय इस्तिथि पर नजर रखें है,नगर पालिका के भी सभी अधिकारी लगे इस समय इस आपदा मे उनके तरफ से भी सहायता प्रदान की जा रही है, और सभी जनप्रतिनिधि और अन्य सभी समाज के लोग आगे आकर सभी का सहयोग कर रहे हैं, ताकि सभी इस आपदा से उभर सके जल्द से जल्द,लोगों का घर आशियाना पूरा टूट गई सारे लोगों की घर जलमग्न हो गई है, घर के सारे सामग्री| जलमग्न हो गईं है, कुछ ना बच्चा उनके पास आज सभी सामान जल मग्न हो गईं है,अभी ऐसे ही सभी परिवारों के लिए दिन रात रेस्क्यू का काम निरंतर जारी है एनएमडीसी मैनेजमेंट और नगर पालिका और प्रशासन के सभी लोग अधिकारी लगे हैं निरंतर, सभी पीड़ितों को जल्द से जल्द हर सहायता प्रदान किया जाए और उनको सहायता मिले लोगों की दिनचर्या फिर से पहले जैसा हो, सभी पीड़ितों के जिंदगी जैसे थम चुकी है, सालों से लोगों ने दिन रात एक करके अपनी आशियाना अपने घर को सजाया बनाया था, आज एक आपदा ने सभी की जिंदगी को तहस नहस कर दिया, लोग आज इतनी दुखी है, उनकी तरफ देखा नहीं सकते कोई ऐसा मंजर इस बैलाडीला में आज तक देखा नहीं गया, लोग इतनी बेसहारा हो गए लोगों के पास अपने छत नहीं बचाउनके पास,अपने दिनचर्या के लिए कपड़े नहीं बचे खाने नहीं बचा इस स्थिति को लोग बिल्कुल अपने को सहज नहीं कर पा रही, लोगों की मन में यह आशंका है कि आगे भी ऐसा ना हो, लोग अभी एनएमडीसी मैनेजमेंट से और प्रशासन से मांग करते हैं कि आगे ऐसे विषम परिस्थिति उनको दोबारा ना देखने को पड़े लोग आपदा इस स्थिति से कब उभर पाएंगे ये पता नहीं, अभी इस विषम परिस्थिति में सभी मिलकर, सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए दिन रात सहयोग करने की प्रयास कर रहे हैं, जनप्रतिनिधि अन्य सभी समाज के लोग आज दिन रात एक करके सभी की सेवा के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि स्थिति को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके, और सभी बाढ़ पीड़ितों की जीबन सामान्य हो सके आगे की तरह