राजस्व महाअभियान 2.0 को सुचारू रूप से सभी अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वित करावे -एसडीम एसडीएम मेघा पवार

रिपोटर राजेश यादव
सरदारपु- मध्य प्रदेश शासन अनुसार राजस्व महाअभियान 2.0 हेतु 16
जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 को सुचारू रूप से आयोजित कराने हेतु एसडीएम सभा कक्ष में जन-प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। उक्त जानकारी देते हुए अश्विनी दीक्षित मीडिया प्रभारी एसडीम कार्यालय सरदारपुर ने बताया कि श्रीमती मेघा पवार के निर्देशन में मध्य प्रदेश शासन अनुसार राजस्व महा अभियान 2.0 दिनांक 18/07/2024 से 30/08/2024 तक आयोजित की जाना है उक्त आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जन – प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें जन-प्रतिनिधियों को उससे संबंधित दिशा-निर्देशों से एस.डी.एम. सरदारपुर श्रीमती मेघा पवार ने अवगत कराया उक्त अभियान में नामांतरण,बटवारा अभिलेख दुरस्टी करण , नक्शे में तरमीम, समग्र केवाईसी ,पी.एम. किसान योजना, स्वामित्व , फार्मर रजिस्ट्री जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा कर हितग्राहियों को उसका हक अधिकार समय सीमा में दिया जा सके। जन प्रतिनिधियों से भी अपील की गई कि उक्त शिविरों में उपस्थित रहकर हितग्राहियों को प्रचार प्रसार कर योजनाओं का लाभ दिलाए।
जिससे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ हितग्राही को समय से प्राप्त हो।
इस मौके पर तहसीलदार मुकेश बामनिया सरदारपुर,नायब तहसीलदार टप्पा अमझेरा पंकज यादव एवं जनप्रतिनिधियों में राजेंद्र गर्ग सांसद प्रतिनिधि, विष्णु चौधरी विधायक प्रतिनिधि, अखिलेश यादव मंडल अध्यक्ष, मदन चोयल मंडल अध्यक्ष, परवेज लोधी पार्षद प्रतिनिधि, गोपाल गर्ग पत्रकार, हिमांशु नागोरिया ई गवर्नेंस, हेमंत राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।