एक माह उपर से बाग स्वास्थ केन्द्र में संजीवनी 108 वाहन की सुविधा नहीं

रिपोर्ट निसार पठान
बाग – स्वास्थ को लेकर शासन लाखो रुपये खर्च कर रही ताकि बेहतर स्वास्थ सुविधा मरीज को मील सकै ओर मरीज के परिजन परेशान न हों । उसी को लैकर दुर दराज से ग्रामिण हास्पिटल मरीज को लेकर आते थे ओर ज्यादा सिरियस होने के चलते मरीज को शासकीय वाहन से बेफिक्र होकर बहार ले जाते थे । शासन की इस लाभ वाली योजना का बाग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को विगत एक माह पुर्व से लाभ नहीं मीलने से लोग परेशान हैं । इस संबंध में निज प्रतिनिधि ने डीएम से चर्चा की तो वो लगातार एक ही बात बोल कर इतिश्री कर रहे हे की वाहन का मेंटेनश हो रहा है इसलिए सेवा नहीं दे पा रही है मगर हर बार एक सप्ताह का आश्वासन दिया जा रहा है मगर आज दिनांक तक वाहन उपलब्ध नहीं हुआ हे मरीजों के परिजनो को प्रायवेट वाहन कर के अपने मरीज को एमरजेंसी में बहार ले जाना पड़ता है ।