कानपुर से अलीगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल फास्ट मेमू, कानपुर इटावा-मेमू के समय में परिवर्तन
संवाददाता – रशमी राजपूत
कानपुर शहर से इटावा, शिकोहाबाद, टूंडला, हाथरस, अलीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी। उत्तर मध्य रेलवे एक अगस्त से कानपुर से अलीगढ़ के बीच फास्ट मेमू स्पेशल चलाने जा रहा है। पूरी तरह से अनारक्षित फास्ट मेमू 04189 रविवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। इसकी औसत गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी, जबकि आम मेमू की गति 70 से 80 होती है।
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि स्पेशल मेमू सुबह 7:15 बजे सेंट्रल स्टेशन से चलेगी और वाया पनकी धाम, रूरा, झींझक, फफूंद, भरथना, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस होते हुए दोपहर 12:40 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 04190 अलीगढ़ से दोपहर 1:40 बजे चलेगी और शाम 7:45 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी।
कानपुर-इटावा मेमू के समय में परिवर्तन
अलीगढ़ फास्ट मेमू की वजह से कानपुर इटावा-मेमू के समय में परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव एक अगस्त से 31 जनवरी 2025 तक रहेगा। यह मेमू सुबह 6:50 बजे सेंट्रल से चलेगी। कंचौसी 8:21 बजे, फफूंद 8:33 बजे, पाता 8:41 बजे, अछलदा 8:49 बजे, घसारा हॉल्ट 8:56 बजे, साम्हो 9:03 बजे, भरथना 9:24 बजे, इकदिल 9:37 बजे और 10:05 बजे इटावा पहुंचेगी ।