कलेक्टर कार्यालय में 31 जुलाई को लगेगा मेगा रक्त दान शिविर,

रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
31 जुलाई 2024 को प्रात: 10 बजे से संयुक्त कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट दमोह में अधिकारी/कर्मचारियों का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि 31 जुलाई को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में कार्यालय/संस्था से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जो अपना रक्तदान करना चाहते हैं, उनकी सूची 29 जुलाई 2024 तक कलेक्टर कार्यालय की अधीक्षक शाखा को अनिवार्यत: उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि हम रक्त दान करने लोगों को प्रोत्साहित करें, उन्हें जागरूक करें कौन रक्तदान कर सकता है इसके क्या फायदे हैं, समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहें, हर माह रक्त दान शिविर का आयोजन करें, जो ऐसे रक्त दाता हैं और लगातार रक्त दान करते आ रहे हैं, उनकी सूची बनायें,साथ ही
समाज सेवी संस्थाओं का सहयोग लेवें, और भी जो लोग स्वेच्छा से रक्त दान करना चाहते हैं वो भी आगे आयें, साथ ही ये भी कहा कि खून की उपलब्धता और सही हितग्राहियों को रक्त का वितरण करना सुनिश्चित किया जाये, कलेक्टर ने कहा ग्रामीणों से आने वाले लोग जिनको रक्त की कमी के चलते जबलपुर, सागर, भोपाल, भेजना पढता है वो कमी लायी जाये यहीं रक्त की प्रापर उपलब्धता रहे ,रक्त की कमी से किसी की जान न जाये यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये,,
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अचानक दोपहर पथरिया स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे, जहाँ पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया,और वहां आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना शिविर में गर्भवती महिलाओं से चर्चा की तत्पश्चात सीबीएमओ डाक्टर ई मिन्ज को दिशा निर्देश दिये,पथरिया भ्रमण के बाद सूखा स्कूल पहुँचे, जहाँ छात्र छात्राओं से चर्चा की और वितरित हो रहे मध्याह्न भोजन का स्वाद चखा,,