पांढुर्णा जिला कलेक्टर कार्यालय संभागीय समीक्षा बैठक में जिले गतिविधियों की हुई सराहना

रिपोर्ट_सुरेश तनवानी
पांढुर्णा_आज पांढुर्णा जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त जबलपुर द्वारा जिलों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए राजस्व अभियान 2.0, राजस्व न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण, विभागीय जांच की स्थिति, सीएम हेल्पलाईन, आरबीसी 6(4), भू अर्जन लंबित प्रकरण, छात्रवृत्ति, वृक्षारोपण एवं एसबीएम योजना में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के मामलों की जानकारी ली गई। जिस पर पांढुर्ना कलेक्टर अजय देव शर्मा ने जिले में हो रही संबंधित गतिविधियों की बिंदुवार जानकारी प्रस्तुत कीं। जिसमें अधिकांश बिंदुओं पर प्रगति संतोषजनक पाई गई। विगत माह में सीएम हेल्पलाईन में राजस्व विभाग अंतर्गत पांढुर्ना तहसील का 82.85 प्रतिशत एवं सौसर तहसील का 81.15 प्रतिशत के साथ ए ग्रेड रहा है। जिसको लेकर भी संभाग आयुक्त जबलपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख किया। इसीप्रकार वृक्षारोपण अभियान में अंकुर एप पर सैंतालीस हजार से अधिक फोटो अपलोड होने पर भी पांढुर्ना जिले को सराहना मिलीं। बताया गया कि पांढुर्ना जिले में दो ब्लॉक और कम क्षेत्रफल होने के बावजूद पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान के फोटो अपलोड करने में पांढुर्ना को प्रदेश में नौवां स्थान मिला। जिले के इस प्रदर्शन को भी सराहते हुए संभाग आयुक्त जबलपुर ने इस कार्य में और प्रगति लाने के निर्देश दिए।