Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

विधायक उमाकांत शर्मा ने अधिकारियों से कहा आमजन परेशान ना हो ऐसा बिजन रखें

रिपोर्ट नीरज सेन

लटेरी सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित विकास कार्यो एवं योजनाओं तथा विभागीय कार्यो की समीक्षा सेमलखेडी स्थित जैन तीर्थ स्थल सभागार में आयोजित की गई थी

सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने बैठक में सभी विभागो के अधिकारियो से कहा कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु विभाग ही विजन तैयार कर आमजनों के हितार्थ हेतु आवश्यक कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराएं ताकि स्थानीय आमजन नवीन कार्यो से लाभांवित हो सकें। इसी प्रकार की अपेक्षा हितग्राहीमूलक योजनाओं व कार्यो को संपादित करने वाले विभागो के अधिकारियों से उनके द्वारा व्यक्त की गई है।

विधायक शर्मा ने विभागीय कार्यो की समीक्षा के दौरान अपूर्ण कार्यो पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी इस ओर विशेष पहल करें ताकि पुराने सभी कार्य शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण हो सकें। उन्होंने सड़क पहुंच मार्गो के निर्माण कार्यो सहित अन्य निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा बैठक में की है उन्होंने पिछले पांच सालो से स्वीकृति के उपरांत अनेक कार्य शुरू तक नहीं हो पाए है लक्ष्य तयकर इन कार्यो को शीघ्र पूरा कराने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के लिए हरेक विभाग एक वर्षीय विजन तय करें ताकि उनकी देखरेख में ही कार्य पूर्ण हो सके

पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित हो

विधायक शर्मा ने सिरोंज नगरीय क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निदान हेतु वैकल्पिक सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में हर रोज पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। अतः वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि नगरीय क्षेत्रों के रहवासियों को हर रोज पेेयजल आपूर्ति हो सकें।

बिजली आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित हो

सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है उनके संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए है नियमानुसार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए इस कार्य के लिए आवश्यकतानुसार स्टाफ बढाने के संबंध में निर्देश दिए गए साथ ही बिजली के तार चोरी संबंधी मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है

दल गठित

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण संबंधी प्राप्त हो रही शिकायतो के निराकरण के संबंध में दल गठित किया गया है उक्त दल में शामिल एसडीएम, एसडीओपी, वन विभाग का अमला संयुक्त रूप से कार्यवाही करेगा

नलजल योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हों

सिरोंज व लटेरी क्षेत्र में पेयजल हेतु संचालित पुरानी व नवीन नलजल योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में दिए गए। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में 45 नलजल योजनाओं में से 39 क्रियाशील है बंद योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश बैठक में दिए गए है

गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण

लोक निर्माण विभाग के माध्यम से एनएचआई द्वारा क्रियान्वित सडको के निर्माण कार्यो के संबंध में भी बैठक मेें चर्चा की गई। इस दौरान पुल पुलियों पर ब्रिज निर्माण के संबंध में सेतु निगम विभाग के अधिकारियों केा निर्देश दिए गए है कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो साथ ही सडक व पुलो के बीच ऐसे स्लोप दिए जाए ताकि सुगमता से आवागमन हो सकें ताकि यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा ना होने पाएं

संग्रहालय निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो

विधायक उमाकांत शर्मा ने महामाई मंदिर के समीप जिले का दूसरा तैयार हो रहा पुरातत्व संग्रहालय के निर्माण कार्यो की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि यह कार्य शीघ्र पूर्ण होना चाहिए किन्तु विगत दो वर्षाे से यह कार्य निर्माणाधीन है। संबंधित विभाग का अमला इस कार्य को ध्यान देकर शीघ्रतिशीघ्र पूरा कराए

स्वास्थ्य सुविधाएं

सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सिरोंज व लटेरी के अस्पतालों में बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएं मरीजों व उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो का विशेष ध्यान रखें। विधानसभा क्षेत्र में झोलाछाप डाॅक्टरों पर कार्यवाही के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि जो मुद्दे बैठक के दौरान संज्ञान में लाए गए हैं। उन पर संबंधित विभाग समय सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी बैठक के पूर्व इन मुद्दो के निराकरण की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारी प्रस्तुत कर सकें उन्होंने जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों को पूरा करें के निर्देश दिए हैं। आम नागरिक किसी भी कार्य तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए परेशान ना हो इस हेतु टीम वर्क की भावना से कार्य करें। किसी भी अधिकारी को कार्यों के संपादन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो तुरंत संज्ञान में लाएं।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बैठक में मौजूद पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने हेतु निर्देशित किया है।

पौधरोपण

सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य तथा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने ग्राम पंचायत सेमलखेड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत पौधरोपण में भी सहभागिता निभाई है। उनके द्वारा यहां अमरूद का पौध रौपा गया है

सम्मानित

विधायक उमाकांत शर्मा ने बैठक के दौरान जिन विभागों के द्वारा उत्कृष्ट कार्यों का संपादन किया गया है उन्हें गमछा भेंट कर सम्मानित भी किया गया है

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी, लटेरी एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन सहित जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!